रिपोर्ट- @ज्योति मौर्या जौनपुर
जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत चयनित विभिन्न व्यवसायों के 16 अनुदेशकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह “प्रिंशु”, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोकभवन सभागार लखनऊ से आयोजित राज्यस्तरीय वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन सुना गया।
● चयनित अनुदेशकों को मिला प्रमाण पत्र-
सदस्य विधान परिषद और जिलाधिकारी ने मैकेनिक, मोटर व्हीकल, टर्नर, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, कोपा, प्लंबर, कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइनिंग सहित विभिन्न व्यवसायों से चयनित जनपद के 16 नवचयनित अनुदेशकों—वैशाली, किरण, अनिल कुमार यादव, राजकुमार, राजू सोनकर, पूजा गुप्ता, सोनी यादव, आशुतोष सिंह, रामप्रवेश मौर्य सहित अन्य को प्रमाण पत्र वितरित किया। नियुक्ति प्रमाण पत्र पाकर चयनित युवा और उनके परिजन उत्साहित नजर आए।
● मुख्यमंत्री की मंशा और शुभकामनाएं-
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंशु ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता है कि उत्तर प्रदेश को “उत्तम प्रदेश” बनाया जाए। नियुक्तियां पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षित कर तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य जारी है।
जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने सभी नवचयनितों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवा में आने वाला हर व्यक्ति उत्साह से भरा होता है। आशा है कि आप सभी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
● धन्यवाद ज्ञापन-
अंत में नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई कॉलेज मनीष पाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम, अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा नवचयनित अनुदेशक अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहे।
-
