रिपोर्ट- @लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर। क्षेत्र में रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ाए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने रविवार को खुटहन व खेतासराय थाने में ड्रोन संचालकों की बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
● खुटहन थाने में बैठक-
● खेतासराय में चेतावनी-
इसी क्रम में खेतासराय थाना परिसर में भी रविवार को ड्रोन संचालकों की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने साफ कहा कि अब किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से रात में ड्रोन उड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगाह किया कि ड्रोन संचालक अपने उपकरण किसी भी परिस्थिति में किराये पर न दें।
● संचालकों ने दिया लिखित आश्वासन-
बैठक में मौजूद ड्रोन संचालकों – नीरज मौर्या, शिवम, रंजीत, विरेंद्र कुमार समेत अन्य ने लिखित रूप से आश्वासन दिया कि वे नियमों और दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे।
● पुलिस का सख्त रुख-
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह बेहद जरूरी है कि ड्रोन संचालन केवल तय नियमों के तहत ही हो। नियम तोड़ने वालों पर किसी भी स्तर पर छूट नहीं दी जाएगी।
👉 हिंदुस्तान समाचार में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि 4 सितम्बर 2025 (बुधवार रात) को खुटहन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आसमान में कई ड्रोन देखे गए, जिससे ग्रामीण भयभीत हो गए। इस घटना को पुलिस तक सूचना दी गई और तनाव की स्थिति बनी रही।
-
