रिपोर्ट- डॉक्टर दशरथ यादव जौनपुर
जौनपुर। भगवान भास्कर के संध्या प्रथम अर्घ्य के शुभ अवसर पर मेहरावा ग्राम सभा स्थित पूज्यनीय मसानी माई धाम पर छठी मैया की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। पूरे क्षेत्र में आस्था का माहौल देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में माताएं और श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने पहुंचे।
गांव के सम्मानित व सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों ने मिलकर पूजा स्थल के तालाब की खुदाई कराई और ट्यूबवेल से पानी भरवाकर श्रद्धालुओं के लिए सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की। मेहरावा के प्रधान पद प्रत्याशी संजय सोनी ने बताया कि मसानी माई का धाम सैकड़ों वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। यहाँ आसपास के करीब पचीस गाँवों से लोग रविवार और मंगलवार को नारियल, चुनरी और कड़ाही चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा कि “आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि या सरकारी अधिकारी ने इस धाम की ओर ध्यान नहीं दिया है, जिसके कारण यहाँ बिजली, पानी और सौंदर्यीकरण जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी बनी हुई है। धाम पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इन व्यवस्थाओं को शीघ्र सुनिश्चित किया जाना चाहिए।”
माताओं को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में सुविधा प्रदान करने के कार्य में कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रेम नारायण सिंह, सत्यनारायण सिंह, संजय सोनी, राजेंद्र सिंह, राजेश सिंह, आकाश सिंह, दिलीप सिंह, अरुण कुमार सिंह ‘अन्ना’, विनय सिंह, राम प्रसाद हरिजन, प्रमोद यादव, आशीष यादव, कैलाश सिंह, गोरख शर्मा, शिव प्रताप सिंह, मुन्ना प्रजापति, राजपथ प्रजापति, मुन्ना शर्मा, जयंत उपाध्याय, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।
पूरे आयोजन के दौरान भक्ति गीतों की स्वर लहरियाँ और छठी मैया के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सूर्यास्त के समय जब भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया तो दृश्य अत्यंत मनमोहक था।
मेहरावा स्थित मसानी माई का यह ऐतिहासिक स्थल अब भी स्थानीय लोगों की श्रद्धा का प्रतीक है — लेकिन साथ ही प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के ध्यान की प्रतीक्षा भी कर रहा है, ताकि यह पवित्र धाम क्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र बन सके।
-



