रिपोर्ट- ज्योति मौर्या जौनपुर
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यह पर्व लोक आस्था का प्रतीक है, इसलिए घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि छठ महापर्व का समापन मंगलवार, 28 अक्टूबर की प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पण के साथ होगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे स्वच्छता, शांति और अनुशासन का पालन करें ताकि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि “छठ पर्व न केवल लोक आस्था का प्रतीक है बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। हमें मिलकर अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना चाहिए।”
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, ईओ नगर पालिका जौनपुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
-
