REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : विधायक रमेश सिंह ने निधि से शिक्षण कक्ष का किया शिलान्यास एवं भूमि पूजन।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

सुइथाकला (जौनपुर)। विकासखंड क्षेत्र के एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय ऊचगांव में रविवार को मुख्य अतिथि शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने अपनी विधायक निधि से दस लाख रुपये की लागत से बनने वाले एक शिक्षण कक्ष का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रबंधक डॉ. उमेश चंद्र तिवारी ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। बच्चों के लिए केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कार भी उतने ही जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रदेश सरकार हर तबके के बच्चों के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाकर उनके भविष्य को उज्जवल बना रही है।

प्रबंधक डॉ. उमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश का चहुमुखी विकास कर रही है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों और क्षेत्रीय लोगों को आश्वस्त किया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। साथ ही शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सकारात्मक दिशा में कार्य करें ताकि उनके सपने साकार हो सकें।

डॉ. राकेश चंद्र तिवारी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा से ही एक सभ्य समाज का निर्माण संभव है और शिक्षा ही देश के विकास की आधारशिला है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख विद्या तिवारी ने की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पांडेय, प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, शाहगंज विधानसभा संयोजक जितेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, अवधेश दूबे, भीम सिंह, बीडीसी प्रशांत पांडेय, काका यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।



-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

------- आपके अपनों की ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------


    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status