Edited by- Lakshman Kumar Chaudhary
जौनपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र जौनपुर संदीप कुमार ने बताया कि आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश, कानपुर के निर्देशानुसार जनपद जौनपुर में भी यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अंतर्गत स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है।
यह मेला 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक बी.आर.पी. इंटर कॉलेज मैदान, जौनपुर में आयोजित होगा। मेले का उद्देश्य प्रदेश के हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों को अपने स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन व विपणन का अवसर प्रदान करना है, ताकि दीपावली के शुभ अवसर पर आम जनता को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी के लिए प्रेरित किया जा सके।
🎪 50 निःशुल्क स्टॉल होंगे स्थापित-
मेले में लगभग 50 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर विभिन्न विभागों जैसे —
-
उद्योग विभाग
-
खादी एवं ग्रामोद्योग / माटीकला बोर्ड
-
हथकरघा एवं रेशम विभाग
-
ग्रामीण आजीविका मिशन
-
सीएम युवा / ओडीओपी / विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
-
पीएमईजीपी / मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाआदि योजनाओं के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाइयों, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उत्पादकों को निःशुल्क स्टॉल आवंटित किए जाएंगे।
🎉 कार्यक्रम होगा आकर्षक और रोचक-
उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण और जन-सरोकार से जोड़ने हेतु विभिन्न विभागों के सहयोग से सांस्कृतिक, सामाजिक और उद्यमिता से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिससे मेले का वातावरण जीवंत बने।
📞 संपर्क हेतु जानकारी-
जिन लाभार्थियों या उद्यमियों को मेले में भाग लेना है, वे अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर सकते हैं। अधिक जानकारी या स्टॉल आवंटन से संबंधित विवरण के लिए नीचे दिए गए अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है —
-
जय प्रकाश (सहायक आयुक्त) – 📱 7007637063
-
श्री नंदलाल (सहायक आयुक्त) – 📱 9452412841
📰 (रिपोर्ट – ज्योती मौर्या/ जौनपुर ब्यूरो)
-