जौनपुर। जिले के केराकत क्षेत्र के पसेंवा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ₹100 के विवाद में दोस्त ने ही दोस्त की जान ले ली। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला पसेंवा गांव का है। मृतक की पहचान अरविंद चौहान के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम मुकेश हरिजन बताया जा रहा है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी और वे अक्सर साथ में शराब पीते थे।
मृतक की भाभी मनीषा चौहान ने बताया कि अरविंद ने हाल ही में अपने घर की ईंटें बेचकर कुछ रुपये मुकेश के खाते में ट्रांसफर करवाए थे। शराब पीते समय इन्हीं पैसों में से ₹100 को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और झगड़ा हो गया।
मनीषा चौहान ने आगे बताया कि ₹100 रुपये के विवाद पर बात इतनी बढ़ गई कि मुकेश ने गुस्से में मारपीट शुरू कर दी। जब उन्होंने पूछा कि आखिर किस बात को लेकर झगड़ा हो रहा है, तो आरोपी ने कहा — “मेरा ₹100 लिया है और बार-बार मांगने पर भी वापस नहीं कर रहे हैं।” इसके बाद आरोपी घर में घुसकर अरविंद पर हमला करने लगा।
■ इलाज के दौरान हुई मौत-
परिजनों के अनुसार, झगड़े के दौरान मुकेश ने अरविंद पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, केराकत ले गए, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अरविंद की मौत हो गई।
■ गांव में अब तनाव का माहौल-
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मुकेश हरिजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
ग्रामीणों के अनुसार, इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मृतक के घर पर सुरक्षा के लिए दो सिपाही तैनात किए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जौनपुर, केराकत, पसेंवा गांव, जौनपुर हत्या, दोस्त ने दोस्त की हत्या, केराकत न्यूज़, अरविंद चौहान, मुकेश हरिजन, शराब विवाद हत्या, जौनपुर क्राइम न्यूज़, यूपी क्राइम, Jaunpur crime news, UP news, 100 रुपये हत्या, Kerakat murder case
-