■ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वितरित किए पदक, प्रमाणपत्र और किट | 445 शोधार्थियों को पीएच.डी. उपाधि-
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय को हाल ही में इनडेक्स 56 प्राप्त हुआ है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश में दूसरा और देश में 125वां स्थान मिला है।
डीएसटी-पर्स और समावेशी उच्च शिक्षा कार्यक्रम के तहत बड़े अनुदान प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में 22 शोध परियोजनाएं संचालित हैं और 9500 शोधग्रंथों के साथ विश्वविद्यालय को प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार हासिल किए हैं।
नई तकनीकी पहल के अंतर्गत ईआरपी पोर्टल लागू किया गया, विभिन्न विषयों में नई सीटें जोड़ी गईं और प्रवेश में 23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। हर विभाग में मेंटर शिक्षक नियुक्त किए गए तथा परिसर में सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक कदम उठाए गए।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि इन प्रयासों से विश्वविद्यालय अपने निर्धारित लक्ष्यों को निरंतर प्राप्त करेगा।
■ बच्चों को राज्यपाल के हाथों मिला उपहार-
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव में आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले अर्जुन, दिव्या यादव और राज चौहान को पुरस्कार प्रदान किया।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जफरपुर के कक्षा 08 के छात्र अर्जुन ने दहेज कुप्रथा पर भाषण दिया।
इसके साथ ही जासोपुर, देवकली और जफरपुर के प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण गीत प्रस्तुत किया।
कुलाधिपति जी ने राजभवन की ओर से प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका एकता गुप्ता को पुस्तकें प्रदान कीं।
दीक्षांत समारोह के पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं, जिन्हें पूर्व में निःशुल्क एचपीवी वैक्सीनेशन कराया गया था, को प्रमाण पत्र वितरित किया।
■ रक्षित प्रताप सिंह को मिला अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक-
विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के एम.ए. जनसंचार विषय में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक दिया जाता है।
वर्ष 2025 में एम.ए. जनसंचार विषय में सर्वोच्च अंक पाने पर रक्षित प्रताप सिंह को यह पदक मिला।
■ 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को मिला किट-
दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जौनपुर और गाजीपुर जनपद के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए किट प्रदान किए।
दोनों जनपदों के 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को यह किट दिया जाएगा, जिसमें 100 किट पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा एवं 200-200 किट जौनपुर और गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।
■ बटन दबाते ही डीजी लॉकर में अपलोड हुईं डिग्रियां-
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आईपैड का बटन दबाकर 2024-25 सत्र की 80,141 स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्रियों को डिजीलॉकर में अपलोड किया।
विद्यार्थियों को इससे डिजिटल डिग्री आसानी से प्राप्त होगी।
डिजीलॉकर में उपकुलसचिव अजीत सिंह ने माननीय राज्यपाल के हाथों अपलोड कराया।
■ हेलीपैड पर कुलपति समेत अधिकारियों ने किया स्वागत-
विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर कुलाधिपति का स्वागत कुलपति प्रो. वंदना सिंह, विधायक बदलापुर श्री रमेश मिश्र, विधायक शाहगंज श्री रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पुष्प भेंट कर किया।
■ विश्वविद्यालय के शिक्षकों की छह पुस्तकों एवं गतिमान पत्रिका का हुआ विमोचन-
दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित योग माहात्म्य तथा वार्षिक पत्रिका गतिमान सहित शिक्षकों और शोध छात्रों की कुल छह पुस्तकों का विमोचन कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया।
योग माहात्म्य पुस्तक का संपादन प्रो. मनोज मिश्र और डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया है।
संपादन मंडल में डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. शशिकांत यादव रहे।
इसी क्रम में डॉ. आलोक गुप्ता की पुस्तक Essential of Intellectual Property Right in India, डॉ. सोनम झा, डॉ. नूपुर गोयल और डॉ. विकास चौरसिया की New Era of Communication Technology and Basics,
डॉ. आलोक कुमार दास की Text Book of Medical Chemistry and Medicinal Property, तथा शोध छात्र डॉ. शिवशंकर की तुलसी काव्य में लोकमंगल एवं समन्वय भावना का भी विमोचन किया गया।
राज्यपाल ने इस दौरान जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की पुस्तक कर्म कुम्भ का भी विमोचन किया, जिसमें विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ 2025 की प्रशासनिक दूरदर्शिता और जनसेवा भावना को प्रस्तुत किया गया है।
■ 445 शोधार्थियों को पीएच.डी. और दो को मिली डी. लिट. की उपाधि-
दीक्षांत समारोह में कुल 445 शोधार्थियों को पीएच.डी. एवं डी.लिट. की उपाधि प्रदान की गई।
इनमें 292 पुरुष और 155 महिलाएं शामिल हैं।
शोध उपाधियों के संकायवार वितरण में कला संकाय सबसे आगे रहा — यहाँ 328 शोधार्थियों को उपाधि मिली।
इसके बाद शिक्षा संकाय के 46, विज्ञान संकाय के 28, कृषि संकाय के 11, वाणिज्य संकाय के 8, प्रबंध अध्ययन संकाय (पीएच.डी. एवं डी.लिट.) के 10, औषध संकाय के 4, विधि संकाय के 5, इंजीनियरिंग संकाय के 6 और अनुप्रयुक्त समाज विज्ञान एवं मानविकी संकाय के 1 शोधार्थी को उपाधि दी गई।
डी.लिट. (व्यावसायिक अर्थशास्त्र) की उपाधि एक पुरुष और एक महिला शोधार्थी को मिली।
■ दीक्षांत समारोह में 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक-
इस बार कुल 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
इनमें स्नातक और परास्नातक दोनों स्तरों के प्रतिभाशाली विद्यार्थी शामिल हैं।
स्नातक स्तर पर 24 विद्यार्थी (15 छात्राएं और 9 छात्र) को स्वर्ण पदक मिला।
परास्नातक स्तर पर 55 विद्यार्थी (32 छात्राएं और 23 छात्र) को 56 स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
एम.ए. जनसंचार में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रक्षित प्रताप सिंह को दो मेडल मिले — विश्वविद्यालय की ओर से एक स्वर्ण पदक एवं अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक, जो कुलाधिपति के हाथों प्रदान किया गया।
कुल मिलाकर इस बार 47 छात्राएं और 32 छात्र स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता रहे।
■ पांच शिक्षकों को मिला प्रशस्ति पत्र-
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित शिक्षकों में —
-
इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संकाय से डॉ. विक्रांत भटेजा,
-
प्रबंध अध्ययन संकाय से प्रो. मानस पांडेय,
-
विज्ञान संकाय से डॉ. सुजीत कुमार,
-
सामाजिक विज्ञान संकाय से डॉ. जानवी श्रीवास्तव,
-
तथा विधि संकाय से डॉ. वनिता सिंह शामिल हैं।
इन सभी को कुलाधिपति जी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।
■ कार्यक्रम में विशिष्ट जनों की उपस्थिति-
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर संतोष कुमार वैश्य, उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।