रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत लगातार खराब होती जा रही है। एम्बुलेंस का समय पर न पहुंचना यहां की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सड़क हादसों के मामले बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन अस्पताल में हड्डियों का कोई डॉक्टर नहीं है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी बीच जानकारी मिली है कि डॉक्टर विशाल विश्वकर्मा को ओपीडी (OPD) करने के लिए अस्पताल में कोई स्थायी कमरा उपलब्ध नहीं है। उन्हें मरीजों की परेशानियों को सुनने और इलाज के लिए दवा देने हेतु इधर-उधर कमरों में बैठकर कार्य करना पड़ता है।
खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई और पुरानी कई इमारतें बनी हुई हैं, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि उनमें एक भी कमरा खाली नहीं है, जहां बैठकर नियमित रूप से ओपीडी चलाई जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो अस्पताल के जिम्मेदार अधीक्षक अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं, या फिर व्यवस्थाओं में भारी लापरवाही बरती जा रही है। कुल मिलाकर खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति सुधारने की तत्काल आवश्यकता है ताकि मरीजों को राहत मिल सके।
-
