न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
जिला संवाददाता- ज्योति मौर्या जौनपुर
सुल्तानपुर। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत 09 अक्टूबर 2025 को वन विहार परिसर में फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन अहिल्या बाई इंटर कॉलेज, प्राइमरी विद्यालय सिवापार एवं टी०डी० इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को वन्य जीवों, पर्यावरण संरक्षण, फिशिंग कैट एवं तेंदुआ में अंतर के साथ-साथ सर्पदंश की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पर्यावरण और वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को वन्य जीवन के संरक्षण के महत्व पर जागरूक किया।
सांय 5 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।
-