रिपोर्ट- ज्योति मौर्या जौनपुर
जौनपुर। संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मी शंकर यादव की 30वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 29 अक्टूबर 2025 को रिवर व्यू होटल सभागार, जौनपुर में किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविदों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर स्व. यादव के योगदान को याद किया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने कहा कि “स्व. लक्ष्मी शंकर यादव भारतीय राजनीति में ईमानदारी, शुचिता और सादगी के प्रतीक थे। उन्होंने जनता की सेवा को अपना धर्म मानकर काम किया, वे सच्चे अर्थों में विकास पुरुष थे।”
मुख्य वक्ता डॉ. ब्रजेश कुमार यदुवंशी, शिक्षाविद् एवं संपादक, ने उनके राजनीतिक जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि “संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य, विधायक, सांसद एवं उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में मंत्री के रूप में स्व. यादव ने जनहित के अनेक कार्य किए।”
रघुनाथ नाथ यादव, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक दल, ने कहा कि “खुटहन विधानसभा क्षेत्र में स्व. लक्ष्मी शंकर यादव ने सड़कों का जाल बिछाकर ग्रामीण विकास को नई दिशा दी।”
प्रो. राज बहादुर यादव, कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, ने उन्हें “जन नेता” बताया। वहीं प्रोफेसर के.बी. यादव ने उनके कार्यों को विस्तार से बताते हुए कहा कि “वे हमेशा जनता के बीच रहते थे और उनके हितों के लिए संघर्षरत रहे।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आशाराम, पूर्व अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज, ने की। इस अवसर पर प्रो. रणधीर, डॉ. राजकुमार यादव, आनंद देव, डॉ. नीरज सिंह, संदीप कुमार यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
● स्व. लक्ष्मी शंकर यादव का संक्षिप्त परिचय
स्व. लक्ष्मी शंकर यादव जौनपुर जनपद के एक प्रख्यात नेता थे। वे संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य, उत्तर प्रदेश विधानसभा के विधायक, लोकसभा सांसद, तथा राज्य सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री रहे। ईमानदार, सादगीपूर्ण और जनता से जुड़े हुए नेता के रूप में उन्होंने जौनपुर सहित पूरे पूर्वांचल में विकास कार्यों की मजबूत नींव रखी।
-
