रिपोर्ट- ज्योति मौर्या जौनपुर
जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महंगुपुर गांव में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता मऊ जिले की रहने वाली है। उसका एक युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क हुआ था। युवक के बुलावे पर वह जौनपुर पहुंची थी। इसी दौरान तीनों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गए।
सूचना पर लाइन बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। युवती ने साहस दिखाते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी:
-
वारिस अली खां उर्फ बंटी खां पुत्र समद अली खां, निवासी ताड़तल्ला, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर
-
सतीश कुमार मौर्या पुत्र रामवचन मौर्या, निवासी बिहरोजपुर, थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर
दोनों को थाना लाइन बाजार पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर बड़ागर चौराहे से 28 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 11:20 बजे गिरफ्तार किया। दोनों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वहीं, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण सोमवार को ही करवा लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे प्रकरण में आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।
Editor- लक्ष्मण कुमार चौधरी
-
