REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur News : मुंगराबादशाहपुर छठ महोत्सव : सूर्यकुंड पर छठ महोत्सव का भव्य शुभारंभ, गूंजे जय छठी मैया के जयकारे।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी
रिपोर्ट- @ नेहा पटेल संवाददाता यूपी
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)।  
छठ महापर्व की धूम सोमवार को मुंगराबादशाहपुर में देखने को मिली, जब प्रतापगढ़ रोड स्थित भगत सिंह वार्ड के सूर्यकुंड तालाब पर भगवान भास्कर सूर्यदेव की प्रतिमा के पूजन के साथ छठ महोत्सव का भव्य शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने किया।

शुभारंभ से पहले नगर में भगवान सूर्यदेव की भव्य झांकी गाजे-बाजे और जयकारों के बीच निकाली गई, जो पूजन स्थल पर पहुंची। वहां व्रती महिलाओं ने पारंपरिक विधि से बेदी बनाकर कलश स्थापित किया और सूर्यकुंड के जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

पूजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। लोग पारंपरिक उत्साह और भक्ति भाव से सूर्योपासना में लीन रहे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि “छठ पर्व हमारी लोक परंपरा, आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है। इसे पर्यावरण के संरक्षण और सामाजिक समरसता के साथ मनाना हम सभी का दायित्व है।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घाटों पर सफाई, प्रकाश और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। 

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के चेयरमैन कपिलमुनि वैश्य, डॉ. अर्चना शुक्ला, पुष्पा शुक्ला, रंजना दुबे, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राकेश मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, विजेन्द्र जायसवाल, पूर्व सभासद दीपू मोदनवा, सभासद सौरभ जायसवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा, राजस्व निरीक्षक श्रीराम, अवर अभियंता प्रशांत राय, प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस बल उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन स्थल पर “जय छठी मइया” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहे।


-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

------- आपके अपनों की ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------


    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status