जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के लोहार के पाही के पास रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शाषिकेश उर्फ सत्तू बेनवंशी (23 वर्ष) पुत्र रमेश बेनवंशी निवासी खुटहन और संजय पुत्र राम आसरे निवासी नगहटी नरौली किसी कार्य से खुटहन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंची। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन लाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शाषिकेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
-
