REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur News : जनपद से बाहर रहने वाले राशनकार्ड धारकों की गहनता से हो जांच, कराएं ई-केवाईसी- डीएम जौनपुर


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी
रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें प्रचलित राशन कार्डों में आधार सीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नए लाभार्थियों की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम–2013 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत माह अक्टूबर 2025 से दिसम्बर 2025 तक खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई।


इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यों, निलंबित व रिक्त उचित दर दुकानों, आईजीआरएस/जनसूचना शिकायतों के निस्तारण, सिंगल स्टेज डिलीवरी प्रणाली के क्रियान्वयन की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड निर्गत कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
अपर जिलाधिकारी द्वारा आईसीडीएस खाद्यान्न वितरण की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुसार ही खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी को नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। वहीं, पूर्व से लंबित आईसीडीएस एवं एमडीएम खाद्यान्न परिवहन लागत एवं प्रोत्साहन राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया।

सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत सभी ठेकेदारों को प्रत्येक विकास खंड हेतु कम से कम दो छोटे वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जनपद के बाहर निवास करने वाले राशन कार्डधारकों की गहन समीक्षा कराने एवं सभी लाभार्थियों की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण कराने पर विशेष जोर दिया गया।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी, जौनपुर द्वारा सभी निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन दिए जाने के उपरांत बैठक का समापन किया गया।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, गैस कंपनियों के क्षेत्रीय प्रबंधक, उचित दर विक्रेता संघ के पदाधिकारी, सिंगल स्टेज परिवहन ठेकेदार/प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

------- आपके अपनों की ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------


    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status