REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur News : सोलर पम्प बुकिंग कन्फर्म, कृषक अंश जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) सोलर पम्प योजना 2025-26 के अंतर्गत सोलर पम्प स्थापना हेतु जिन किसानों ने 26 नवम्बर 2025 से 15 दिसम्बर 2025 के मध्य बुकिंग कराई थी, उनकी बुकिंग अब कन्फर्म कर दी गई है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुकिंग कन्फर्म होने के उपरांत संबंधित किसान भाई पोर्टल से चालान जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में दिनांक 31 दिसम्बर 2025 से पूर्व अवशेष कृषक अंश की निर्धारित धनराशि जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के भीतर कृषक अंश जमा न करने की स्थिति में किसान का चयन स्वतः निरस्त हो जाएगा तथा टोकन के रूप में जमा की गई धनराशि जब्त कर ली जाएगी।
विभागीय चालान जनरेट करने हेतु किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट
पर जाकर अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज कर चालान प्राप्त कर सकते हैं। अवशेष कृषक अंश की राशि केवल इसी चालान के माध्यम से इण्डियन बैंक में जमा की जानी अनिवार्य है।
कृषि विभाग ने सभी चयनित किसानों से अपील की है कि वे समय से अवशेष कृषक अंश जमा कर चालान की एक विभागीय प्रति सहित आवश्यक अभिलेख कृषि विभाग कार्यालय में जमा कर दें, जिससे उन्हें योजना का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके।


-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

------- आपके अपनों की ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------


    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status