रिपोर्ट- डॉ० दशरथ यादव जौनपुर
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित सपाजनों द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इस दौरान सभी ने उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला महासचिव आरिफ हबीब के संयोजन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें चौधरी चरण सिंह के जीवन, संघर्ष और विचारधारा पर विस्तार से चर्चा की गई।
गोष्ठी को पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, डॉ. वीरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष गण महेंद्र यादव, श्यामबहादुर पाल, डॉ. जितेंद्र यादव, महेंद्र यादव नैपाल, जिला सचिव गण डॉ. रामसूरत पटेल, कमलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष गण निजामुद्दीन अंसारी, रामू मौर्य, नंदलाल यादव, डॉ. जंगबहादुर यादव, अशोक यादव नायक, हरिश्चंद प्रभाकर, श्यामनारायण बिंद, राम अभिलाष यादव, राजेश यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया और चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष इरशाद मंसूरी, सचिव गुलाब यादव, संजीव साहू, जिलानी खान, शर्मिला यादव, रमेश यादव, सुशीला यादव, पूनम यादव, शालिनी यादव, राधिका यादव, प्रदीप पाल, अरविंद यादव, रविंद्र मौर्य, अमजद अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
-
