रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
गांव निवासी निशात अहमद पुत्र स्वर्गीय मुस्ताक ने क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान को दी गई तहरीर में बताया कि 22 दिसंबर को वह अपने घर पर मौजूद था, तभी उसके पट्टीदार अपने साथ अलीगढ़ जनपद के कुछ अन्य लोगों को लेकर घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि सभी ने मिलकर उसे रस्सी से बांधकर बेरहमी से मारा-पीटा। इस दौरान उसका मकान भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसकी जेब से पांच हजार रुपये भी छीन लिए। घटना के बाद उसने सरपतहां थाने में तहरीर देकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने न तो उसका मेडिकल परीक्षण कराया और न ही मुकदमा दर्ज किया। उल्टा पुलिस ने पीड़ित का ही शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई के नाम पर हीला-हवाली करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्राधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।
-
