REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur news : जौनपुर में चुनावी रंजिश का खूनी अंजाम, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की हत्या का खुलासा।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी

जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र के ग्राम पनौली में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा, मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है।

बताया गया कि 26 दिसंबर 2025 की सुबह ग्राम पनौली स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया/फिनो ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक फूलचन्द उर्फ सेवाराम पासवान (करीब 60 वर्ष) की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फूलचन्द को दुकान के अंदर खून से लथपथ हालत में पाया। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। इलाज के लिए शाहगंज ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

मृतक की दुकान से नकदी और मोबाइल फोन गायब होने की जानकारी भी सामने आई थी। इस मामले में थाना खुटहन पर मु.अ.सं. 382/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

● मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर गठित टीम ने 29 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर बनुवाडीह तिराहे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
पूछताछ में चुनावी रंजिश का खुलासा

मुख्य आरोपी राजेश यादव ने पुलिस को बताया कि ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर वर्ष 2005 और 2015 से ही मृतक से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी। वर्ष 2025 के चुनाव को लेकर विवाद और बढ़ गया था। इसी रंजिश में उसने अपने साथी अंकित गुप्ता के साथ मिलकर फूलचन्द पर हमला किया। राजेश यादव ने ईंट से सिर पर कई वार किए, जबकि अंकित गुप्ता ने मारपीट में सहयोग किया। इसके बाद दोनों शटर बंद कर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

● बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा, मृतक का मोबाइल फोन व सिम, दुकान की चाबियां तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP62 AM 1397) बरामद की है।

● गिरफ्तार आरोपी-
राजेश यादव (59 वर्ष), निवासी ग्राम पनौली, थाना खुटहन
अंकित गुप्ता (18 वर्ष), निवासी ग्राम पनौली, थाना खुटहन
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

------- आपके अपनों की ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------


    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status