REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur News : खुटहन क्षेत्र में हुई भीषण चोरी का पुलिस ने किया खुलासा


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर जिले के खुटहन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। खुटहन पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय शातिर चोर व गौ-तस्कर रविन्द्र वर्मा गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए ग्राहक सेवा केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक दुकान और मंदिर में हुई चोरी की कई घटनाओं का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का भारी मात्रा में सामान और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
जाने क्या है गिरफ्तारी का पूरा मामला- दिनांक 10 जनवरी 2026 को थाना खुटहन पुलिस टीम लक्ष्मी चौराहा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि धीरौली कुशल स्थित पुराने बंद ईंट-भट्ठे के कमरे में कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी के सामान के साथ मौजूद हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दबिश दी और कमरे में बैठे चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रिन्सू माली पुत्र छोटेलाल माली, निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर, थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर (उम्र करीब 26 वर्ष) शीतला प्रसाद उर्फ मुन्ना पुत्र फूलचन्द, निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर, थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर (उम्र 35 वर्ष) इन्दल गौतम पुत्र विनोद गौतम, निवासी मदारपुर, थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर (उम्र करीब 24 वर्ष) सुनील पुत्र सल्पू, निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर, थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर (उम्र करीब 26 वर्ष)
पूर्व की घटनाओं का भी हुआ खुलासापुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बीते दिनों हुई कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की बताया कि 21 दिसंबर 2025 को ग्राम शेखपुर अशरफपुर स्थित बजरंगबली मंदिर से लाउडस्पीकर मशीन चोरी की गई थी। इस संबंध में चंद्रभान राजभर ने शिकायत की थी जिसके बाद थाना खुटहन में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं दूसरी चोरी दिनांक 5/6 जनवरी 2026 की रात पटैला बाजार सब्जी मंडी में स्थित सुभाष निगम की एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र और पास की अली हसन निवासी ग्राम कादरपुर के इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी, स्टेबलाइजर, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा, पंखा, तार, मिक्सर और समरसेबल पंप समेत कई सामान चोरी किए गए थे। उसी रात 6 जनवरी 2026 को ग्राम बनहरा में सुबाष चंद्र मौर्य निवासी ग्राम बनहरा के बरामदे में खड़ी पिकअप वाहन (UP62T8229) की चाबी, जैकेट और ₹5000 नकद व दो मोबाइल चोरी कर ली गई थी। इन सभी मामलों में थाना खुटहन पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज थे, जिनका अब सफल अनावरण कर लिया गया है।
पुलिस के पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा- पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रिन्सू माली ने बताया कि ग्राम मखदूमपुर निवासी रविन्द्र वर्मा (गैंग लीडर) ने पूरी चोरी की योजना बनाई थी। उसके साथ शक्तिमान और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी शामिल थे। पहले पिकअप वाहन चोरी किया गया, फिर उसी वाहन से पटैला बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी की गई। चोरी का सामान पुराने भट्ठे में छिपाकर रखा गया था, जिसे बेचने के लिए आरोपी शाहगंज ले जाने की योजना बना रहे थे।
इन्दल गौतम ने यह भी स्वीकार किया कि लगभग 20 दिन पहले उसने प्रिन्सू माली के साथ मिलकर बजरंगबली मंदिर से लाउडस्पीकर चोरी किया था, जिसे कबाड़ी को बेच दिया गया था।
बरामदगी का विवरणपुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से इन्वर्टर बैटरी, इन्वर्टर, फर्राटा पंखा, मिक्सर, बंडल तांबे का तार, बंडल केबल तार, ब्लोवर, नए समरसेबल पंप, पुराने समरसेबल पंप, मोटरसाइकिल व बरामद किए हैं। दोनों मोटरसाइकिलों को ई-चालान एप के माध्यम से जांच कर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है।
अन्य आरोपियों के नाम भी होंगे उजागर- गिरफ्तारी और पूछताछ के आधार पर मुकदमे में- रविन्द्र वर्मा, शक्तिमान, तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
सभी का अपराधिक इतिहासगिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, गौ-तस्करी, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह एक संगठित आपराधिक गिरोह है।
पुलिस टीम की भूमिकाइस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में- थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक रवि प्रकाश सिंह, महेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल रामनिवास यादव, अनिरुद्ध यादव, कांस्टेबल सुरेन्द्र वर्मा, रणविजय यादव, कुलदीप गोस्वामी एवं सोनू यादव शामिल रहे।
मानवाधिकार नियमों का पालन- पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी की पूरी कार्रवाई के दौरान मानवाधिकार आयोग एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया।



-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

------- आपके अपनों की ख़बरें, इसे भी पढ़ें -------


    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status