न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के थाना सरपतहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अशोकपुर कला से स्वच्छता और मानव गरिमा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। अधिवक्ता विक्रम पाण्डेय ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया है कि विपक्षियों से कथित नाजायज लाभ लेकर उनके निजी सहन में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य को जबरन रुकवा दिया गया।
पीड़ित के अनुसार, परिवार की महिलाओं व बच्चों को खुले में शौच से बचाने के उद्देश्य से उन्होंने अपने आवास परिसर में शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया था। निर्माण के दौरान लगभग 6 फीट गहरा गड्ढा और चारों ओर लगभग 4 फीट ऊंची दीवार बन चुकी थी, तभी थाना सरपतहा पुलिस द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया, जिससे कार्य अधूरा रह गया।
स्थिति की गंभीरता और परिवार की मजबूरी को देखते हुए पीड़ित ने दिनांक 11 जनवरी 2026 को शाम लगभग 6 बजे कानपुर स्थित एक कंपनी से FRP फाइबर का अस्थायी पोर्टेबल शौचालय खरीदकर अपने सहन में स्थापित कर दिया, ताकि महिलाएं व बच्चे खुले में शौच के लिए मजबूर न हों।
आरोप है कि अब थाना सरपतहा पुलिस विपक्षीगण के दबाव में आकर उक्त FRP पोर्टेबल शौचालय को भी हटवाने का प्रयास कर रही है, जिससे पीड़ित परिवार के सामने गंभीर स्वच्छता संकट उत्पन्न हो गया है।
अधिवक्ता विक्रम पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में उन्हें प्रशासन से न्याय की कोई उम्मीद नहीं बची है, इसलिए उन्होंने मीडिया से तत्काल ग्राउंड रिपोर्टिंग कर इस पूरे प्रकरण को उजागर करने की अपील की है।
पीड़ित का कहना है कि यह मामला केवल व्यक्तिगत विवाद नहीं, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन, महिला सम्मान और मानवाधिकार से जुड़ा हुआ विषय है।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-
