रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने एनसीसी कैडेटों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि जोड़ते हुए अत्याधुनिक फायरिंग रेंज एवं हाईटेक ऑब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया की सौगात दी है। बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. वंदना सिंह एवं एनसीसी ग्रुप कमांडर वी.के. पंजियार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इन सुविधाओं का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एनसीसी ग्रुप कमांडर वी.के. पंजियार ने कहा कि विश्वविद्यालय में निर्मित फायरिंग रेंज पूरी तरह सुरक्षित है और आधुनिक मानकों के अनुरूप तैयार की गई है। इससे कैडेटों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और वे अनुशासित, सक्षम एवं कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित होंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विकसित हाईटेक ऑब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया अपने प्रकार का सबसे बड़ा प्रशिक्षण क्षेत्र है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कैडेट आगामी एनसीसी कैंपों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे तथा भविष्य में सशस्त्र सेवाओं में जाने के लिए उन्हें मजबूत आधार मिलेगा।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। शिक्षा के साथ-साथ एनसीसी जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करती हैं। फायरिंग रेंज की शुरुआत इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर 98 यूपी बटालियन एनसीसी, जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप–331 (15 से 24 जनवरी) की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के नेतृत्व में ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा ड्रिल एवं परेड का प्रदर्शन किया गया।
ग्रुप कमांडर ने एमआई रूम, कमांडिंग ऑफिस, कार्यालय, आवासीय परिसर, भोजनालय सहित कैंप की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कैंप के दौरान कैडेटों को डिस्टेंस जजिंग, ओटी ट्रेनिंग, फायरिंग एवं मैप रीडिंग जैसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
निरीक्षण के उपरांत कुलपति एवं ग्रुप कमांडर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर 5 यूपी कंपनी जौनपुर के कमांडिंग ऑफिसर एवं कीर्ति चक्र से सम्मानित पुष्विंदर सिंह की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में कुलसचिव केश लाल, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राजकुमार, मेजर आर.पी. सिंह, लेफ्टिनेंट जितेश सिंह, लेफ्टिनेंट चित्रसेन गुप्ता, कैप्टन विनय सरोज, फर्स्ट ऑफिसर विनोद मिश्र, सेकंड ऑफिसर इन्द्रेश, सूबेदार मेजर केपी सिंह, बीएचएम राजीव कुमार, सूबेदार बलवीर, हवलदार तरविंदर, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रुचि यादव, विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, उपकुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव (एनसीसी) श्रीमती सरला देवी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
-
