न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामपुर ग्राम सभा में नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को सामाजिक सेवा की एक सराहनीय मिसाल देखने को मिली। जे.सी. मानव कल्याण सेवा न्यास, इमामपुर के तत्वावधान में बुजुर्ग सम्मान समारोह एवं सहायता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान निर्धन एवं जरूरतमंद 250 बुजुर्ग महिला-पुरुषों को कंबल वितरित किए गए, वहीं 250 छोटे बच्चों को कॉपी और पेन प्रदान किए गए। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर संतोष और राहत की मुस्कान दिखाई दी, जबकि पढ़ाई से जुड़ी सामग्री पाकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस पुनीत कार्य में डॉ. इन्द्रसेन मौर्य, उनकी पत्नी सुमन मौर्य पूर्व सदस्य जिला पंचायत तथा न्यास से जुड़े समस्त स्टाफ ने सामूहिक रूप से सहभागिता निभाई। आयोजकों ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना ही मानव सेवा का वास्तविक उद्देश्य है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा के सम्मानित नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
इस मौके पर मिठाई लाल यादव, संतोष कुमार गौतम महेंद्र मौर्य, कक्कू यादव, राज बहादुर,कन्हैया लाल, अखिलेश एवं गुलशेर आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-
