न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
नई दिल्ली/जौनपुर। राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र से कृपाशंकर पाल के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कृपाशंकर पाल (37 वर्ष), 31 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे घर से बिना बताए निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे।
काफी खोजबीन के बावजूद जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो पत्नी पुष्पा पाल ने 02 जनवरी 2026 को ग्रेटर कैलाश थाना, नई दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया गया कि कृपाशंकर पाल वर्तमान में जी.के.-1, ग्रेटर कैलाश, ज़मरुदपुर, नई दिल्ली में रहते हैं, जबकि उनका मूल निवास उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसालतपुर सधनपुर, शम्भूगंज बाजार है।
लापता कृपाशंकर पाल की लंबाई लगभग 5 फीट 10 इंच बताई जा रही है। उनके अचानक गायब होने से पत्नी पुष्पा पाल, बच्चे और परिवार के सदस्य और रिश्तेदार बेहद परेशान हैं।
परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को कृपाशंकर पाल के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर तत्काल संपर्क करें।
📞 संपर्क नंबर: 9454194023, 8377892743
पुलिस का कहना है कि हर संभव पहलू से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कृपाशंकर पाल का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
-
